BREAKING NEWS

logo

प्रेमी के साथ रहने से इनकार करने पर महिला की हत्या, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा


फ़तेहपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा स्थित नाले में मिली अज्ञात महिला हत्या कांड का पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने खुलासा करते हुए आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला अंशु का बाबू सिंह यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब महिला ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। महिला द्वारा दूसरे के साथ रहने से गुस्साए प्रेमी ने महिला की ईंट से कुचलकर निर्ममता से हत्या कर मोबाइल चार्जर लीड से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंककर भाग निकला। घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।