गाजियाबाद
थाना
शालीमार गार्डन पुलिस टीम की मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान
उत्तर प्रदेश व पंजाब में सक्रिय कुख्यात बदमाश नीरज घायल हो गया। पुलिस
ने उसे व उसके साथी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। नीरज को इलाज के लिए
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नीरज के खिलाफ जनपद मेरठ मुजफ्फरनगर बागपत
व पंजाब प्रांत में हत्या, हत्या का प्रयास ,लूट व गैंगस्टर अधिनियम के
लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।कब्जे से 01 तमंचा,01 जिन्दा कारतूस, 01
खोखा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसीपी सलोनी
अग्रवाल ने बुधवार की सुबह बताया कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस आपराधिक
घटनाओं के दृष्टिगत प्रेम गली के पास के सामने डीएवी कट वजीराबाद रोड की
तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नम्बर प्लेट लगी
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आते दिखाई
दिये जिनको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके और अपनी
मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगे। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया
तो पुलिस को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल को
तेजी से भगाने के कारण मोटरसाइकिल सर्विस रोड पर मिट्टी पड़ी होने के कारण
फिसल कर गिर गई पुलिस को पीछे आते देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से
मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पुलिस
पार्टी पर फायर कर रहे बदमाशों में से एक बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा
बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसको बाद में पुलिस टीम
द्वारा पीछा कर गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को
नीरज निवासी
ग्राम अटका थाना रोहटा मेरठ है जबकि दूसरा बदमाश सलमान निवासी बेरियो वाली
मस्जिद के पास महादेव कॉलोनी पानीपत हरियाणा का बताया गया है।