BREAKING NEWS

logo

प्रेमी युगल ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, हड़कंप -पिता बेटी की शादी के लिए देख रहा था रिश्ता, बेटी ने प्रेमी संग छाेड़ा संसार



झांसी,। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने एक स्थानीय होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता बेटी के रिश्ते की बातचीत चला रहा था, लेकिन बेटी किसी और से प्यार करती थी। जब इसकी भनक बेटी को हुई तो वह घर से चली गई और अपने प्रेमी के साथ एक होटल में पहुंचकर दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। होटल में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की खबर से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही होटल को भी सील कर दिया है।

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावनी निवासी बुजुर्ग पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी मनीषा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह परिवार के रिश्तेदार के साले निवासी ग्राम कंगनाखेरा जिला टीकमगढ़ (मप्र) निवासी दयाराम अहिरवार के बेटे राहुल अहिरवार (22) से बात करती थी। पिता ने बताया कि वह बेटी का रिश्ता तय करने के लिए बात चला रहे थे। इसकी जानकारी बेटी को हो गई और वह बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कस्बे के कामता गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक लड़का और लड़की के शव मिले हैं। दोनों की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और होटल को भी सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।