इटावा,। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल पुलिस और क्राइम
ब्रांच टीम संयुक्त रूप से मुठभेड़ कर चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या
करने के आरोपित भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास
से एक तमंचा एक खोखा दो जिंदा कारतूस और हत्या की वारदात में इस्तेमाल
कुल्हाड़ी बरामद की है।
कुल्हाड़ी से चचेरी बहन की हत्या करने वाले आरोपित भाई को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार
श्रीवास्तव ने बताया कि बीते गुरुवार देर शाम थाना इकदिल क्षेत्र के मुरेथा
गांव में रसोई में खाना बनाते समय चचेरी बहन की उसके भाई ने कुल्हाड़ी
मारकर हत्या कर दी थी हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपित युवक फरार हो
गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को
कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में थाना इकदिल
पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से बरेला मोड़
के पास वाहन चेकिंग
कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या की घटना कारित करने
वाला आरोपी युवक नगला हरनारायण की और से आ रहा है। सूचना पर तत्काल
कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को अपनी ओर आता
देख आरोपित युवक ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया,
जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई तो एक गोली
आरोपित रीलू उर्फ पोलार्ड के बाएं पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में बरेला
मार्ग काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
