BREAKING NEWS

logo

अनियंत्रित कार ने सोसाइटी के हाउसकीपिंग में कार्यरत तीन कर्मचारियों को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार



नोएडा, । उत्तर प्रदेश के नोयडा में थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज -दो स्थित सोसाइटी में आज सुबह को एक व्यक्ति अपनी कार पार्किंग में खड़ी करने जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई तथा रैप पर काम कर रहे हाउसकीपिंग के तीन लोग कार की चपेट में आ गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह को सूचना प्राप्त हुई कि सुपरटेक इको विलेज -दो सोसाइटी के पार्किंग के रैप पर एक वाहन की चपेट में आने से हाउसकीपिंग में काम करने वाले तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि राहुल पुत्र श्याम कांत शर्मा जो कि उक्त सोसाइटी में रहते थे, वह अपनी कार को पार्किंग में लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रैप पर उनका वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे सोसाइटी में हाउसकीपिंग में कार्यरत मनीराम पुत्र कामता प्रसाद उम्र 40 वर्ष, राजू पुत्र देवीलाल उम्र 40 वर्ष, तथा मोनिका देवी पत्नी कृष्ण पाल उम्र 30 वर्ष घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत सामान्य बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।