लखनऊ,। ठाकुरगंज थाना पुलिस ने बुधवार को खुद काे सलमान खान
बताने वाले रीलबाज युवक को हिरासत में लिया है।पुलिस ने उसकी रिवाल्वर जब्त
करते हुए शांतिभंग की कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी श्रीकांत राय
ने बताया कि गिरफ्तार युवक सादतगंज कटरा बेग निवासी आजम अली अंसारी है, वो
खुद को सलमान खान बताकर ग्लोब कैफे, घंटाघर जैसे संवेदनशील स्थान पर बिना
अनुमति के लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ मंगलवार की रात को रील बना रहा था।
उसकी इस हरकत से जाम लग गया था। भीड़ ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो
वो उग्र होकर विवाद करने लगा। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे
हिरासत में लेकर थाने ले आयी। पुलिस ने उसका लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त करते
हुए शांति भंग की कार्रवाई की गई।