BREAKING NEWS

logo

जूनियर महिला चिकित्सकों के साथ छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज


झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट व महिला जूनियर चिकित्सकों के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। मामला देर रात का बताया जा रहा है, जब सभी जूडा अपने एक साथी की जन्मदिन पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। हालांकि पुलिस ने मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नवाबाद थाने पहुंचे जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि देर रात वे और कुछ महिला चिकित्सक अटारी से एक मित्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इलाइट से मेडिकल जाते समय एक काली रंग की स्कूटी सवार तीन मनचलों ने ऑटो में आ रही करीब आधा दर्जन महिला जूनियर डॉक्टरों से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। उन पर अभद्र टिप्पणी की। इस पर जब उन्हें रोका गया, तो जूनियर डॉक्टरों से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि उन तीन मनचलों में से एक नए जूडा को मारने के लिए पत्थर उठा लिया। हालांकि इस बीच पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और उन तीनों को जूडा समेत थाना नवाबाद ले आए।

डॉ. आश्चर्य कुमार ने बताया कि ऐसा कई बार होता है। इसलिए हम लोग आपस में साथ ही निकलते हैं। महिला चिकित्सकों ने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया।

इस संबंध में सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने पहले शिकायती पत्र दिया था। बाद में मुकदमा दर्ज न कराने की इच्छा जताई थी। हालांकि पुलिस अपनी ओर से संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर रही है।