BREAKING NEWS

logo

महिला ने युवक काे झांसे में लेकर खुलवाया अकाउंट साइबर अपराधियों को करवाया उपलब्ध



नोएडा:  नाेएडा के थाना सेक्टर 58 में बीती रात शुक्रवार काे एक महिला ने अपने साथियों संग मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से उसके दस्तावेज ले लिए और उसके माध्यम से फर्जी अकाउंट खुलवाकर साइबर अपराधियों को अकाउंट उपलब्ध करवा दिया। जिसमें साइबर अपराधी ठगी की रकम को ट्रांसफर करते थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।


थाना सेक्टर 58 के प्रभारी अमित कुमार ने शनिवार काे बताया कि बीती रात शुक्रवार को रविंद्र कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाने में बबीता, राहुल, विजय और बबीता की बेटी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।


पीड़ित के अनुसार वह पूर्व में टैक्सी चलाता था। बबीता ने एक दिन उससे कार जाने के लिए बुकिंग कराई। इसके बाद उसने कहा कि आपका व्यवहार बहुत अच्छा है। आपको हम लोग कहीं भी जाना होगा तो बुला लेंगे।


पीड़ित के अनुसार उसने कई बार बबीता और उसके परिवार के लोगों को अपनी टैक्सी से उनके गंतव्य तक छोड़ा। उसके बाद उसने टैक्सी चलाना छोड़कर ऑटो चलाना शुरु कर दिया। एक दिन आराेपित महिला बबीता का कही जाने के लिए फोन आया तो उसने कहा कि वह अब कार नहीं चला रहा है, ऑटो चला रहा है। इस बात पर उसने किसी अच्छी कंपनी में नाैकरी लगवाने के लिए बुलाया।


पीड़ित आराेपित महिला की बात पर विश्वास करके उसके बताए हुए स्थान बिशनपुर गांव पहुंचा, जहां पर कुछ लोग पहले से मौजूद थे। उससे नौकरी के लिए बैंक में अकाउंट खुलवाने की बात कही। आरोपिताें के झांसे में आकर उसओ एक बैंक अकाउंट खुलवाया तथा उससे कहा गया कि आपके दस्तावेज वैरीफाई होने के बाद आपकी नौकरी लग जाएगी।


पीड़ित के मुताबिक आराेपिताें ने उसके अकाउंट को साइबर अपराधियों को उपलब्ध करवा दिया। उसे अकाउंट में जो भी ओटीपी आई थी, आरोपी उससे मांग लेते थे। पीड़ित को इस घटना की उस समय जानकारी हुई। 


जब बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसे एक नोटिस दिया और बताया कि उसके खिलाफ बेंगलुरु में मुकदमा दर्ज है। जब आरोपिताें से मिलने गया तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौजकर धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।