BREAKING NEWS

logo

सहायक प्रशासनिक अधिकारी डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर शहर (प्रथम) टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (सीएमएचओ) उदयपुर में पदस्थापित सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष डामोर को एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैैै।।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर शहर प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष डामोर को एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष डामोर परिवादी के प्राइवेट हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण में ख़ामिया निकालकर उसके लाइसेंस को निरस्त नहीं करने की एवज़ में 2.5 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। प्रारंभिक सत्यापन के दौरान 2 लाख पर सहमति बनी और 50 हजार रुपये प्राप्त किए और इसके उपरांत शेष 1.5 लाख की राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया गया । सहायक प्रशासनिक अधिकारी डामोर के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।