BREAKING NEWS

logo

शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में रिकवरी का रुख



नई दिल्ली,। शुरुआती कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने काफी हद तक रिकवरी कर ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.46 प्रतिशत से लेकर 1.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया के शेयर 2.65 प्रतिशत से लेकर 1.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,150 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,534 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 616 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 146.68 अंक टूट कर 73,757.23 अंक के स्तर पर खुला। पहले आधे घंटे के कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में रिकवरी होने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 15.24 अंक की गिरावट के साथ 73,888.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 67.60 अंक की कमजोरी के साथ 22,385.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक इस सूचकांक की गति में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में शुरू हुई लिवाली का सपोर्ट इस सूचकांक को भी मिला, जिससे इस सूचकांक की चाल भी तेज होती नजर आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 3.95 अंक की गिरावट के साथ 22,449.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,903.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 8.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत फिसल कर 22,453.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।