नई
दिल्ली, । पूरे दिन उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू
शेयर बाजार आज सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुआ। आज के
कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी लेकिन पूरे दिन बाजार में
लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही। इसकी
वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के
कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ और निफ्टी 0.02
प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में
ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर के शेयरों
में खरीदारी होती रही। बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल और मेटल सेक्टर
के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार
दूसरे दिन भी खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स
0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.95
प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज छोटे और
मझोले शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की
संपत्ति में पौने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर
427.05 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार
को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 425.22 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों
को आज के कारोबार से करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज
दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,969 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई।
इनमें 2,467 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,397 शेयरों में गिरावट का रुख
रहा। हालांकि 105 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज
2,313 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,462 शेयर मुनाफा कमा कर
हरे निशान में और 851 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर
गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान
में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स
आज 190.82 अंक की मजबूती के साथ 76,680.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की
शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल
से करीब 380 अंक लुढ़क कर 193.64 अंक की कमजोरी के साथ 76,296.44 अंक तक
गिर गया। इसके बाद बाजार में लिवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर
में इस सूचकांक ने हरे निशान में अपनी जगह बना ली। लगातार हो रही खरीदारी
के सपोर्ट से ये सूचकांक 370.45 अंक की मजबूती के साथ 76,860.53 अंक तक
पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इसने
दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद
सेंसेक्स 33.49 अंक की मामूली गिरावट के साथ 76,456.59 अंक के स्तर पर बंद
हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 24.55 अंक
की बढ़त के साथ 23,283.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार
खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 52.55 अंक की कमजोरी के साथ
23,206.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में लिवाली शुरू हो
गई। खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने दोबारा हरे निशान में वापसी
कर ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 130.25 अंक की
मजबूती के साथ 23,389.45 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि आज
का कारोबार खत्म होने के करीब आधा घंटा पहले बाजार में एक बार फिर
मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने अपनी सारी बढ़त गंवा
दी। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 5.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ
23,264.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज पूरे दिन हुई खरीद
बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 5.56
प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.55 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.40 प्रतिशत,
टाटा मोटर्स 1.23 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ
आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। कोटक महिंद्रा 1.47 प्रतिशत,
डिवीज लेबोरेट्रीज 1.34 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.19 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज
लेबोरेट्रीज 1.10 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1 प्रतिशत की गिरावट के
साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
पूरे दिन के उतार चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, छोटे और मझोले शेयरों में तेजी
