BREAKING NEWS

logo

ऑस्ट्रेलिया में अपनों के खोने के गम में डूबे लोग



सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के उपनगर बौंडी जंक्शन के लोग अपनों के खोने के गम में अब भी डूबे हैं। एक सिरफिरे चाकूबाज के हमले में छह लोगों की मौत से लोग उबर नहीं पा रहे। सामूहिक हत्याकांड के एक दिन बार रविवार को लोग बौंडी जंक्शन में बड़ी संख्या में एकत्र हुए और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बनवाए गए स्मारक में फूल चढ़ाए।

अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस घातक हमले से ऑस्ट्रेलिया सहम गया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अभी तक सिडनी में हत्यारे का मकसद निर्धारित नहीं कर पाई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हमलावर को मार गिराया गया है। पुलिस ने कहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था। दिल दहला देने वाली यह वारदात प्रसिद्ध बॉन्डी बीच के पास एक महंगे उपनगरीय मॉल में हुई। सिरफिरे चाकूबाज ने नौ महीने की बच्ची सहित लगभग 20 लोगों को चाकू मार दिया। इनमें से छह लोगों ने दम तोड़ दिया।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया, जो अपनी सापेक्ष सुरक्षा के लिए जाना जाता है, में इतनी बड़ी त्रासदी कैसे हो सकती है। यह 2017 के बाद देश में सामूहिक हिंसा की सबसे घातक वारदात है।