नई
दिल्ली, । देश की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी
डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4.95 करोड़
मीट्रिक टन सालाना की उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
कंपनी
ने सोमवार को एक बयान में कहा कि डालमिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी
डीबीएल ने बिहार में अपने रोहतास सीमेंट वर्क्स (आरसीडब्ल्यू) संयंत्र में
अतिरिक्त पांच लाख टन का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के बाद यह लक्ष्य
हासिल किया है। डीबीएल की भारत के पूर्वी क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है।
इसकी विनिर्माण इकाइयां- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्थित
हैं। कंपनी ने 2031 तक अपनी क्षमता को बढ़ाकर सालाना 11 से 13 करोड़ टन तक
करने का लक्ष्य रखा है।
डालमिया भारत के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य
कार्यपालक अधिकारी पुनीत डालमिया ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में हमारी
वृद्धि क्षेत्र की विकास क्षमता में हमारे दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। इस
विस्तार के साथ हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन करने और
क्षेत्र में आर्थिक प्रगति में योगदान करने की अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।
गौरतलब है कि सीमेंट निर्माता संघ के आंकड़ों के मुताबिक भारत की कुल
स्थापित सीमेंट उत्पादन क्षमता 69 करोड़ टन सालाना है।
डालमिया भारत ने 4.95 करोड़ टन की सालाना क्षमता का लक्ष्य किया हासिल
