नई
दिल्ली, 22 दिसंबर दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू
शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार
की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से बाजार
लुढ़क कर लाल निशान में भी पहुंचा। हालांकि आखरी 1 घंटे के कारोबार में हुई
तेज खरीदारी के कारण शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की
मजबूती के साथ बंद हुए
दिनभर हुई खरीद-बिक्री के दौरान
रियल्टी, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी
तरह फार्मास्यूटिकल, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स भी बढ़त के साथ
बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो बैंक को छोड़ कर सभी सेक्टोरल
इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में 2
प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, ऑयल
एंड गैस और हेल्थ केयर इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद
हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई
का मिडकैप इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह
स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत
कि
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों
की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर
356.53 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी
गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 354.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह
निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.44 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज
दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,883 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई।
इनमें 2,449 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,313 शेयरों में गिरावट का
रुख रहा, वहीं 121 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज
2,105 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,445 शेयर मुनाफा कमाकर
हरे निशान में और 660 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट
के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान
में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स
आज 180.55 अंक की उछाल के साथ 71,045.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती
कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली।
खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 394.45 अंक की मजबूती के साथ 71,259.55
अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन
जाने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 500 से भी अधिक अंक का गोता लगा कर
142.54 अंक की कमजोरी के साथ 70,713.56 अंक तक गिर गया, लेकिन आखिरी 1
घंटे के कारोबार में दोबारा लिवाली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स ने
241.86 अंक की मजबूती के साथ 71,106.96 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का
अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 40.80
अंक की तेजी के साथ 21,295.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के
पहले सत्र में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 135.45 अंक उछल कर
21,390.50 अंक तक पहुंच गया, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बनने पर ये
सूचकांक लाल निशान में 21,232.45 अंक तक गिर भी गया। आखरी 1 घंटे के
कारोबार में बाजार में दोबारा खरीदारी शुरू हो जाने के कारण निफ्टी 94.35
अंक की मजबूती के साथ 21,349.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे
दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 6.60
प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.86 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.55 प्रतिशत, टाटा
मोटर्स 2.24 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 2.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज
के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.89
प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.09 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.01
प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.98 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.94 प्रतिशत की
गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
शेयर बाजार में मजबूती जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
