नालंदा,। नालंदा जिलान्तर्गत औंकार धाम छठ घाट का रविवार को
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा द्वारा विधी व्यवस्था संधारण के लिए
फ्लैग मार्च किया गया एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दण्डाधिकारी
प्रतिनियुक्त किये गयें है। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हिलसा
अनुमंडल अंतर्गत एकंगरसराय प्रखंड में औंगारीधाम छठ घाट स्थित है।
विदित
हो कि चार एवं 5 अप्रैल 2025 को चैती छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर
औंगारी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठी होती है ।इस अवसर पर शांति
व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्णत:
निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने निगरानी के क्रम में संबंधित
पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की
सुविधा के लिए लाइटिंग के साथ साथ साफ-सफाई, पेयजल, चेंजिंग रूम,अस्थाई
शौचालय, नियंत्रण कक्ष, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था एम्बुलेंस
फायर ब्रिगेड की उपलब्धता, एनडीआरफ वोट, गोताखोर की व्यवस्था के अलावा
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है । उन्होंने कहा कि गहरे पानी से
सुरक्षा हेतु वोट के साथ साथ एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम भी लगायी गयी है।
छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त
