BREAKING NEWS

logo

सरकारी विधालय में पंखा व आरओ का वितरण


पूर्वी चंपारण,। क्यूब रुट्स फाउंडेशन व कोटवा मुजफ्फरपुर टोल वे प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से गुरूवार को विभिन्न सरकारी स्कूलो में सेलिंग पंखा, आरओ, बेंच डेस्क व आलमीरा का वितरण किया गया।

मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास व बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर सरकारी स्कूलों में 56 पंखे ,4 RO मशीन, 90 बेंच डेस्क एवं 11 आलमीरा का वितरण किया गया। इस अभियान के तहत पूर्वी चंपारण जिला के प्राथमिक विद्यालय बथना , राजकीय उत्त्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़वा , उच्च माध्यमिक विद्यालय चिंतामनपुर , अपग्रेडेड मिडिल स्कूल दामोदरपुर एवं अपग्रेडेड हाई स्कूल परसौनी खेम में सभी उपस्कर दिये गये। मौके पर कोटवा ,टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार , ट्रैफिक एंड सेफ्टी मैनेजर विवेक सिंह , सिस्टम मैनेजर दीन दयाल त्रिपाठी एवं क्यूब रूट्स फाउंडेशन के मैनेजर राकेश राय के साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद थे।