BREAKING NEWS

logo

बिहार में राजधानी पटना सहित कई जिलों में सुबह से ही छाया है अंधेरा,बारिश के आसार




पटना,। बिहार में तीन दिनों से नमी भरी हवा चलने और तापमान आयी गिरावट के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। गुरुवार सुबह से ही बारिश वाला मौसम बना हुआ है। आसमान में बादल छाये होने की वजह से दिन में ही अंधेरा है और ठंडी हवा लोगों को कभी कभी ठंढ का एहसास दिला रही है। मौसम का मिजाज 12 मई तक ऐसे ही बन रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है।


मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। पटना सहित राज्य के कुछ जिलों में आज सुबह से ही अंधेरा छाया हुआ है। वहीं कुछ जिलों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है।

गुरुवार को राजधानी पटना सहित बिहार के 19 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है और मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इन जिलों में हवा की गति भी झोंके के साथ 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है।



पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इन जिलों में हवा की गति भी झोंके के साथ 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।



मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पूर्वा हवा बिहार में आ रही है। दक्षिण पश्चिम भाग को छोड़कर बिहार के सभी भागों में बादल बनते रहेंगे। कई जगहों पर रोज आंधी के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना बनी रहेगी। पूर्वी और तराई वाले जिलों में बारिश होने की ज्यादा संभावना है। आने वाले दो दिनों में ऐसे कई इलाके हो सकते हैं।