अररिया। भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की
50वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन स्टेशन परिसर स्थित
ललित स्मृति स्तंभ पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
गई।मौलाना मुश्ताक अहमद मेमोरियल सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम की
अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष आफताब आलम ने की।
अतिथि के रूप में
मौजूद मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद उमाशंकर
यादव उर्फ बुलबुल यादव,स्टेशन अधीक्षक मनोज झा सहित अन्य ने ललित स्मृति
स्तंभ और उनकी तस्वीर पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और यू के
योगदानों को याद किया।
मौके पर मौजूद मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप
मुख्य पार्षद नूतन भारती,सोसाइटी अध्यक्ष आफताब आलम ने ललित नारायण मिश्र
के कोशी,सीमांचल समेत मिथिलांचल में किए गए योगदान को याद किया और ललित
स्मृति स्तंभ पर रेलवे प्रशासन और विभाग के द्वारा अब तक प्रतिमा स्थापित
नहीं किए जाने पर दुख व्यक्त किया।
वक्ताओं ने ललित नारायण मिश्र की
प्रतिमा स्थापित को लेकर मंडल कार्यालय से लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी
और मंत्रालय से पत्राचार करने के बावजूद पूर्व रेल मंत्री की प्रतिमा
स्थापित नहीं होने पर दुख व्यक्त किया।
पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र को 50वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
