BREAKING NEWS

logo

प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण




नवादा। मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा गुरुवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-02024 के अंतर्गत नवादा में द्वितीय भ्रमण किया गया ।

द्वितीय भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सिरदला प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने रजौली अनुमंडल में संबंधित प्रखंडों में सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच की गई । आयुक्त महोदय के द्वारा रोह ,वारसलीगंज के सभी सहायक निर्वाची अधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच एवं समीक्षा की गई ।

उन्होंने नवादा सदर डीसीएलआर के कोर्ट का भी समीक्षा किया । इसके उपरांत नवादा सदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 365 एवं 243 का भी निरीक्षण किया । उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम विशेष कर महिला एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए विशेष बल दिया एवं सभी पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए ।