BREAKING NEWS

logo

अवैध खनन से क्षेत्र हो रहा है खंडर में तब्दील



किशनगंज। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत सूखनी थाना क्षेत्र के कादोगांव से होकर बहने वाली जमना नदी और नदी के समीप से अवैध खनन का सिलसिला जारी है।

तातपौआ पंचायत के कई जगहों से अवैध तरीके से बालू की खुदाई की जा रही है। इसके साक्ष्य भी मौके पर मिले हैं। अवैध खनन कर बजरी और बेड मिसाइल नूमा बालू निकाला जा है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में मौका देखकर अवैध खनन किया जाता है और जरूरत के हिसाब से अवैध परिवहन भी करवाया जाता है। गौर करें कि पूर्व में उक्त थाना क्षेत्र से अवैध खनन के मामले में कुछ लोगों पर खनन विभाग द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी इसके बाद भी धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। दिन प्रतिदिन अवैध खनन का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और अवैध खनन कर बजरी बालू को उच्च मूल पर बेचा जाता है।

अवैध खनन के कारण सरकारी राजस्व को लाखों रुपए की क्षति हो रही है। खनन विभाग द्वारा जल्द ही आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र धीरे-धीरे और भी खंडहर में तब्दील हो जाएगा और अवैध खनन के कारण नदियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अवैध खनन के कारण खेती युक्त जमीन भी खत्म होती जा रही है। गुरुवार को तातपौआ पंचायत में अवैध खनन को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. रसमुद्दीन फैज का कहना है कि प्रशासन ही नहीं चाह रही है कि अवैध खनन रुके। प्रशासन चाह ले तो अवैध खनन को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठा में मिट्टी के आपूर्ति के लिए भी मानक के विरूद्ध खुदाई नही की जाती है। ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा किसानों को लोभ लालच देकर उनकी जमीन को कटवा कर मिट्टी भट्ठा में मंगवाया जाता है जिससे क्षेत्र धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।