सांबा,। जम्मू-कश्मीर में जम्मू के सांबा जिला के घगवाल सेक्टर
में बुधवार दे रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का
प्रयास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने विफल कर दिया। बल के जवानों ने इस
दौरान एक घुसपैठिये को मार गिराया।
बताया गया है कि घगवाल सेक्टर
में खोरा क्षेत्र के अग्रिम इलाके में तैनात बीएसफ की 161 बटालियन के
जवानों ने रात 11 बजे के बाद कुछ हलचल देखी। सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की
सीमा की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे घुसपैठिये को
ललकारा और आगे न बढ़ने के लिए चेतावनी दी। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद
जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया।