रघुनाथपुर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे से नहीं ली सीख; बार-बार हिस्सों में बंट रही ट्रेन
रविवार को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से पहले नई
दिल्ली से चलकर पटना जंक्शन जा रही 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो
हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद लोगों की रोंगटे खड़े हो गए। रघुनाथपुर
वही स्टेशन है, जहां पिछले साल नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई थी। कई
लोगों की मौत और सौ से ज्यादा के घायल होने से त्राहिमाम की स्थिति थी। ऐसे
में रघुनाथपुर के पास ही रविवार को मगध एक्सप्रेस के हादसे ने कई सवाल उठा
दिए। बिहार के बक्सर जिले में दानापुर रेल मंडल के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर
स्टेशनों के बीच मगध एक्सप्रेस ट्रेन जिस समय दो हिस्सों में बंटी, उस समय
बोगियों के उन हिस्सों में कोई यात्री खड़ा होता तो मौके पर जान चली जाती।
भीड़भाड़ का सीज़न होता तो दो बोगियों के जोड़ के पास यात्री खड़े या बैठे
रहते हैं। मगध एक्सप्रेस में ऐसा होता तो? यह इस तरह का पहला हादसा नहीं।
बिहार में इसी तरह का हादसा पहले भी हो चुका है।
पटना-दिल्ली समेत विभिन्न रेलखंडों पर लगातार हो रहे ट्रेन हादसे से लोग
हैरान तो हैं ही, लेकिन अब ट्रेन से सफर में डरने लगे हैं। भारतीय रेल में
रेल यात्रियों की जान सुरक्षित होने की गारंटी कितनी है, यह सवाल उठने लगा
है। ट्रेन में सफर करने वाले लोग सुरक्षित अपनी मंजिल पहुंचेंगे या नहीं,
यह चिंता सताने लगी है। रेल यात्रियों से बातचीत में यह चिंता साफ उभर रही
है। मगध एक्सप्रेस से दानापुर उतरे यात्रियों रंजीत कुमार, सविता कुमारी,
राजकुमार आदि ने रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई ताजा घटना के बारे में
बताते हुए खुद को किस्मत वाला बताया। यात्रियों ने कहा कि कई लोग किस्मत से बचे, जो कुछ देर पहले ही बोगियों में इधर से उधर गए थे। खाना-पानी देने वाले तो सबसे ज्यादा ऐसी हालत में खतरे में रहते हैं।
हाल के दिनों में बिहार, यूपी, झारखंड, गुजरात, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न
राज्यों में ट्रेन हादसे हुए हैं। कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं कई
लोग घायल हुए हैं। 17 जून 2024 को बिहार-बंगाल के सीमा पर सियालदाह रेलवे
स्टेशन जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त ट्रेन हादसे
में 9 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद 18 जुलाई 2024 को यूपी के मोतीगंज
और झिमरी रेलवे स्टेशन के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में
4 की मौत और 31 लोग घायल हो गए थे। वहीं 19 जुलाई 2024 को गुजरात के वलसाड
में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। 20 जुलाई 2024 को यूपी के अमरोहा में
मालगाड़ी के 12 डब्बे बेपटरी हो गई। 21 जुलाई 2024 को पश्चिम बंगाल के
रानाघाट रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी बेपटरी हुई। 26 जुलाई 2024 को ओडिशा
के भुनेश्वर में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। 29 जुलाई 2024 को बिहार के
समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति के डब्बे ट्रेन से अलग हो गए। 30 जुलाई
2024 को झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से हावड़ा से मुम्बई जा
रही यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई थी। 9 अगस्त 2024 को कटिहार में पेट्रोल
लदे टैंकर ट्रेन के पांच डब्बे अचानक पटरी से उतर गई थी।