13 साल की अनाहत सिंह ने रचा इतिहास, जीता यूएस जूनियर स्क्वैश ओपन
दिल्ली की 13 साल की अनाहत सिंह ने प्रतिष्ठित यूएस जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने में सफलता हासिल की है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय लड़की बनीं हैं। उन्होंने लड़कियों के अंडर 15 वर्ग में मिस्र की जायदा मारेई को हराया है।
और पढ़ें