नई दिल्ली, 25 मार्च मेजबान पीजीडीएवी कॉलेज ने एसजीएनडी खालसा
कॉलेज को 18 रनों से मात देकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20
क्रिकेट टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मैच की
शुरुआत पीजीडीएवी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कृष्णा शर्मा ने टॉस उछाल कर
की। पीजीडीएवी टीम ने टॉस जीतकर 20 ओवरों में 9 विकेट पर 152 रन बनाए।
अंकित कुमार ने 26 और ऋषि शर्मा ने 25 रन बनाए। शिवांश कपूर ने 22 रन देकर 5
विकेट झटके।
जवाब में एसजीएनडी खालसा कॉलेज की टीम 20
ओवरों में 8 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। शिवांश कपूर ने 26 रन बनाए।
मुकुल, केशव और अंकित ने 2-2 विकेट चटकाए।
शिवांश कपूर को
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोतीलाल नेहरू सांध्य कॉलेज से डॉ. मनोज राठी एवं
पीजीडीएवी कॉलेज के डॉ. पवन डबास और डॉ. मुकेश कुमार ने दिया।
Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : पीजीडीएवी की जीत में चमके अंकित और ऋषि
