post authorSuper Admin 3/23/2023 6:42:38 PM (38) (3483)

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

Ranchi Express

जयपुर, 23 मार्च  जवाहर नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बीच खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से नौ मोबाइल,एक लैपटॉप,एक एलईडी और दस लाख रुपये के सट्टा हिसाब का रजिस्टर बरामद किया हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) अवनीश कुमार ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे आरोपी सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार मंगलानी(40) और सेक्टर-2 जवाहर नगर जयपुर निवासी अभिषेक श्रीचन्दानी (19) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सट्टे के समय काम में लिए जाने वाले उपकरण, लैपटॉप, एलईडी, टीवी, नौ मोबाइल और सेटअप बॉक्स सहित कई चीजों को जब्त किया गया। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि वह कितने समय से सट्टा लगाने का काम कर रहे है और इसमें और कितने लोग शामिल है। पुलिस का मानना है कि आरोपितों से उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सकती हैं।

थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित मकान नम्बर 293 ए सिंधी कॉलोनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए मकान में दबिश देते हुए आरोपितों को धर-दबोचा है।

You might also like!

Leave a Comment