इंदौर,
1 मार्च (हि.स.)। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के होल्कर स्टेडियम
में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद भारतीय पारी केवल
109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन
बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।
इस
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का
फैसला किया। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित
के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 27 के
कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के
हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को
आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और
केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा भी कुछ खास नहीं
कर सके और 4 रन बनाकर ल्योन का दूसरा शिकर बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता
खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मर्फी ने विराट
कोहली (22) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को छठां झटका दिया। इसके बाद ल्योन ने
श्रीकर भरत (17) को पवेलियन भेज भारत को सातवां झटका दिया। 88 के कुल स्कोर
पर कुह्नमैन ने अश्विन (03) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना चौथा विकेट
लिया। अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले और
दो छक्के और एक चौका लगाया। वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर कुह्नमैन का
पांचवां शिकार बने। 109 रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज के रुप में
भारत का आखिरी विकेट गिरा। सिराज बिना खाता खोले रन आउट हो गए। अक्षर पटेल
12 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन ल्योन ने 3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
इंदौर टेस्ट : भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी, मैथ्यू कुह्नमैन ने लिए 5 विकेट
