post authorPublisher 2/4/2023 3:21:48 PM (38) (3483)

JOB ALEART: होम गार्ड पदों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां, 7वीं पास भी कर सकते है आवेदन, जानें पूरा डिटेल्स

Ranchi Express

रांचीः होम गार्ड्स में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (धनबाद) ने होम गार्ड्स (ग्रामीण और शहरी) के लिए कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. जिसमें इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. होम गार्ड्स के इन सभी पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in  के जरिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, इन पदों के लिए  7वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी अच्छा मौका है यानी आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in  पर जाकर वे आवेदन फॉर्म भर सकते है
 
17 मार्च तक भरे जाएंगे आवेदन
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (धनबाद) की ओर से जारी किए गए विज्ञापन संख्या 01/2023 के अनुसार, ग्रामीण और शहरी होम गार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 17 मार्च 2023 तक भरा जाएगा.
 
जानकारी के लिए आपको बता दें, गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है और होम गार्ड इसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं. इसमें आवश्कता के आधार पर ही उनकी प्रतिनियुक्ति तय होती है. हालांकि प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता प्रदान किए जाते है. ध्यान रहें..यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी नहीं है.
जानें कितने पदों की निकली है बंपर वैकेंसी
करीब 1478 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. जिसमें ग्रामीण होम गार्ड्स की खाली रिक्तियां 638 (महिलाओं के लिए 319 और पुरूष उम्मीदवारों के लिए 319 पद) है. इसके अलावे शहरी होम गार्ड के लिए 840 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी. इसमें महिला और पुरूष दोनों के लिए 440-440 रिक्तियां है. 
 
जानें, शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
होम गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों का 7वीं क्लास पास होना जरूरी है. इसके अलावे शहरी क्षेत्रों में इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों में आवेदन के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के समय उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड जरूरी होगा.
 
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र समय सीमा 01 जनवरी 2023 को कम से कम 19 साल और अधिकतम 40 साल तक (जन्म तारीख दिनांक - 01 जनवरी 1983 से 21 दिसंबर 2003 के बीच तक) ही होना चाहिए. अगर आपको इस संबंध में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in  में दिए गए नोटिफिकेशन की जांच कर लें. 
 
कैसे करें आवेदन
 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in   पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर जाकर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. जिसके बाद नया पेज खुलेगा. नए पेज में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. यहां रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर लें. उसके बाद आप आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. आवेदन शुल्क 100 रूपए है. 

You might also like!

Leave a Comment