post authorPublisher 2/3/2023 4:49:10 PM (38) (3483)

Terrorism In Pakistan: आतंकवाद पर पाकिस्तान का पर्दाफाश, पीएम शहबाज शरीफ बोले- देशभर में घूमते हैं आतंकी

Ranchi Express

इस्लामाबाद, आईएएनएस। विश्व पटल पर पाकिस्तान का एकबार फिर आतंकवाद को लेकर पर्दाफाश हुआ है और इस बार पाकिस्तान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस बात को स्वीकार किया है कि आतंकियों ने पाकिस्तान को अपना ठिकाना बना लिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है।

आतंकियों ने पाकिस्तान को बनाया अपना ठिकाना

शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पूरे पाकिस्तान में आतंकी इधर-उधर घूमते रहते हैं, लेकिन देश में कहीं भी उनके लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों से लड़ने के लिए एकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के पुनरुत्थान के खिलाफ व्यापक रणनीति की जरूरत है और इसके लिए सबको एक साथ बैठना चाहिए।

शहबाज शरीफ ने पिछली सरकार पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ पहले किए गए सैन्य अभियानों के उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पहले भी देश में सैन्य ऑपरेशनों के माध्यम से आतंकवाद को खत्म किया गया है। हालांकि, उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अगर आतंकवाद का सफाया हो गया था, तो ऐसी घटना कैसे घटी? उन्होंने पूछा कि खैबर पख्तूनखवा में हालिया आतंकी घटनाओं पर क्या कहा जाना चाहिए?

पेशावर मस्जिद धमाके में 100 से अधिक लोगों की हुई थीं मौत

शहबाज शरीफ ने कहा कि पेशावर मस्जिद धमाके में हुए सुरक्षा चूक की जांच होनी चाहिए, लेकिन सरकार पर निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए। बता दें कि पेशावर के मस्जिद में बीते दिनों आत्मघाती हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बैठक बुलाई थी। इस धमाके के पीछे सुरक्षा में चूक माना जा रहा है।

You might also like!

Leave a Comment