जलपाईगुड़ी, 25 मार्च वन विभाग के चालसा और डायना रेंज के वन
कर्मियों ने अभियान चलाकर शुक्रवार देर रात अभियान चलाकर लाखों रुपये की
सागवान की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों
के नाम को जांच की वजह से गुप्त रखा गया है। हालांकि इनमें एक नागराकाटा के
सुखानी बस्ती और दूसरा भगतपुर चाय बागान पोस्टल लाइन का निवासी है।
वन
विभाग के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को गश्त के दौरान चालसा रेंज के वन
कर्मियों को लकड़ी तस्करी होने का गुप्त सूचना मिला। सूचना पाकर राष्ट्रीय
राजमार्ग- 31 (सी) पर वाहनों की जांच शुरू किया गया। इसके बाद लकड़ी से लदी
एक पिकअप वैन के पास आते ही उसे रोकने की कोशिश किया। लेकिन पिकअप वैन तेज
गति से भागने लगा। जिसके बाद चालसा रेंज व डायना रेंज के वन कर्मियों ने
पीछा कर पिकअप वैन को बिन्नागुड़ी के निकट पकड़ लिया। उस वक्त पिकअप वैन में
चालक समेत तीन लोग सवार थे जिसमें से एक भाग निकला। चूंकि चालक लकड़ी से
संबंधित आवश्यक दस्तावेज दिखा नहीं पाया। इसलिए लकड़ी लदी पिकअप वैन को जब्त
कर लिया गया। वहीं, तस्करी के आरोप में चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर
लिया गया। वन विभाग ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
लाखों रुपये की सागवान की लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार
