post authorSuper Admin 3/25/2023 4:00:33 PM (38) (3483)

मुरैना: सेंट मैरी स्कूल में बाल संरक्षण आयोग द्वारा निरीक्षण दौरान मिली आपत्तिजनक सामग्री

Ranchi Express


मुरैना, 25 मार्च  सेंट मैरी स्कूल मुरैना का बाल संरक्षण आयोग दल ने निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त दल को स्कूल में अनियमितताएं मिलीं। विद्यालय परिसर में शराब, अश्लील साहित्य व क्लास रूम से अटैच कमरों में आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर दल के सदस्य सकते में आ गए।



स्कूल में अनियमितता मिलने पर बाल आयोग की सदस्य ने कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए सूचना दी। जांच दल सुबह से स्कूल का निरीक्षण कर रहा है। इस मोके पर पुलिस भी मौजूद रही। मुरैना के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 ग्वालियर रोड पर संचालित सेंट मैरी विद्यालय पर यह कार्रवाई हुई। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा भोपाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आलोक राजावत, सदस्य जितेन्द्र डंडोतिया, बाल संरक्षण अधिकारी बृजराज शर्मा, रविकांत दुबे, शिवराज शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह अंब, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पाठक सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।




You might also like!

Leave a Comment