post authorSuper Admin 3/25/2023 4:33:52 PM (38) (3483)

विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से आधा दर्जन को किया जख्मी,दो गंभीर

Ranchi Express

सहरसा,25 मार्च  जिले के सिमरी बख्तियारपुर शहरी क्षेत्र के शर्मा चौक से ब्लॉक चौक के बीच शनिवार को दिनदहाड़े एक विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार के साथ जमकर उत्पात मचा कर बाजार में आतंक पैदा कर दिया।बाजार के दुकानदारों ने विक्षिप्त के डर से अपनी अपनी दुकान बंद कर अंदर ही दुबक गये। इस बीच युवक ने हथियार से प्रहार कर करीब आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया। जिसमें दो वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों वृद्ध का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी शर्मा चौक निकासी सेवानिवृत शिक्षक जगदीश पंडित तथा जयचंद शर्मा हैं।उक्त युवक ने सड़क पर ईरिक्शा,बाइक,साइकिल सवार,पैदल यात्री पर भी हमला कर दिया।जिस कारण बाजार में भगदड़ मच गई।घटना की सूचना डॉयल 112 नंबर को मिलने पर फौरन पहुंच विक्षिप्त युवक को कब्जे में कर दोनों जख्मी को अस्पताल पहुंचाया।विक्षिप्त युवक की पहचान शहर के माखन टोला निवासी शिवा शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा (25) के रूप में की गई।


You might also like!

Leave a Comment