post authorPublisher 2/4/2023 1:33:52 PM (38) (3483)

ओ मॉय गॉड 102 बच्‍चे, 578 पोते-पोतियां, जानिए बेरोजगार मूसा ने क्यों कहा बस अब और नहीं

Ranchi Express

रांची:  छोटा परिवार सुखी परिवार का मंत्र तो आप सभी ने सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे व्यक्तित्व के बारे में बता रहे जिसके परिवार की चर्चा आज विश्व में हो रही है. जिसके परिवार को देखने टुरिस्ट का आना लगा हुआ है. ये परिवार प्रवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जी हां हम बात कर रहे है युगांडा के मूसा हसह्या कसेरा के बारे में, जिनके लंबे चौड़े परिवार को देखने मिलने दूर दूर से लोग आ रहे.
 
बता दे मूसा हसह्या कसेरा की 12 बीवीयां है और इनसे 102 बच्चे है और तो और इन बच्चों के कुल मिलाकर 578 बच्चे है. अपलम अब ये है कि मूसा को अपने परहवार और बच्चों के नाम भी याद नहीं रहते. अपने इतने बड़े परिवार को देखकर खुद मूसा भी कभी-कभी परेशान हो जाते हैं. बता दें पूर्वी युगांडा के बुटालेजा जिला के गांव बुगासिया के रहने वाले मूसा ने बताया कि पहले तो उन्‍हें यह सबकुछ मजाक सा लगता था लेकिन फिर उन्‍हें अहसास हुआ कि वह बहुत बड़ी परेशानी में हैं.
 
सूत्रों को दी जानकारी में उन्होनें बताया, इतने बड़े परिवार का लालन पालन करना एक बड़ी चुनौती है ' मेरा स्‍वास्‍थ्‍य खराब होता गया और सिर्फ दो एकड़ की जमीन मेरे इतने बड़े परिवार के लिए कम पड़ गई. मेरी दो पत्नियों ने सिर्फ इसलिए मुझे छोड़ दिया क्‍योंकि मैं उनकी खाना-पीना, कपड़े और शिक्षा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था.'
मूसा इस समय बेरोजगार हैं लेकिन वह वह पर्यटकों के लिए आकर्षण बने हुए हैं. मूसा अब कहते कि अब उनकी पत्नियां गर्भनिरोधक प्रयोग कर रही हैं ताकि परिवार बढ़ने न पाए. उनके शब्‍दों में, 'अब मैं और बच्‍चे नहीं चाहता हूं क्‍योंकि मैंने अपने गैर-जिम्‍मेदाराना बर्ताव से सबक ले लिया है. मैंने इतने बच्‍चे पैदा कर लिए कि अब उनका ध्‍यान रखना मुश्किल हो गया है.
 
'मूसा  जिस गांव में रहते हैं, वहां के प्रशासन को भी अब इस लंबे चौड़े परिवार को संसाधन मुहैया कराने में मुश्किलें आने लगी हैं. मूसा के बच्‍चे इेहद आभावग्रस्त होकर एक बड़े से टूटे-फूटे मकान में रहते हैं. ये घर अब जर्जर होकर अपनी अंतिम सांस ले रही है. इस घर की छत गिरने की कगार पर है, लोहे की नालियों में जंग लगी है और आसपास करीब दो दर्जन घास-फूस की झोपड़‍ियां हैं.
 
बता दें  मूसा की पहली शादी सन् 1972 में हुई थी और पूरे रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी हुई. उस समय उनकी और पत्‍नी की उम्र 17 साल थी. इस शादी के एक साल बाद एक साल बाद उनकी पहली बेटी सैंड्रा नबवायर का जन्‍म हुआ था मूसा के मुताबिक उनके माता-पिता की सिर्फ दो संतानें थी, ऐसे में उनके भाई, रिश्‍तेदार और दोस्‍तों ने ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने की सलाह दी. इसका मकसद परिवार की विरासत को आगे बढ़ाना था.

You might also like!

Leave a Comment