Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
NIA की बड़ी रेड, आठ संदिग्ध धराए, राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, जाने पूरी खबर

रांची: निर्माणाधीन राम मंदिर अयोध्या को उड़ाने की कथित धमकी मामले में NIA को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस फोनकॉल पर धमकी मामले में टीम ने आठ संदिग्धों को बिहार से गिरफ्तार किया है. बता दें बिहार के मोतिहारी से निर्माणाधीन अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी.
बीते गुरुवार 2 फरवरी को राम जन्मभूमि स्थल को बम विस्फोट करके उड़ाने की कथित धमकी दिए जाने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस मामले में राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया था कि रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सुबह 10 बजे वह राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा और उसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी. इसी प्रकरण में जांच के दौरानसुरक्षा एजेंसियों को इसके तार बिहार से जुड़े होने कि भनक लग गयी.