post authorPublisher 2/4/2023 1:35:44 PM (38) (3483)

NIA की बड़ी रेड, आठ संदिग्ध धराए, राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, जाने पूरी खबर

Ranchi Express

रांची: निर्माणाधीन राम मंदिर अयोध्या को उड़ाने की कथित धमकी मामले में NIA को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस फोनकॉल पर धमकी मामले में टीम ने आठ संदिग्धों को बिहार से गिरफ्तार किया है. बता दें बिहार के मोतिहारी से निर्माणाधीन अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी.
 
बीते  गुरुवार 2 फरवरी को राम जन्मभूमि स्थल को बम विस्फोट करके उड़ाने की कथित धमकी दिए जाने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस मामले में राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया था कि रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सुबह 10 बजे वह राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा और उसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी. इसी प्रकरण में जांच के दौरानसुरक्षा एजेंसियों को इसके तार बिहार से जुड़े होने कि भनक लग गयी.

You might also like!

Leave a Comment