Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
रांची से गोवा, तिरुपति, जम्मू, सूरत के लिए उड़ान जल्द, जानिए पूरी रिपोर्ट

रांची: राजधानी रांची से जल्द ही गोवा, तिरुपति और सूरत की विमान सेवा शुरू होगी. बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ये विमान सेवाओं के शुरू होने के मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं. कई राज्यों से राज्य की राजधानी जुड़ जायेगी, जो गुजरात, आंध्रप्रदेश, केर, गोवा, जम्मू, पंजाब, राजस्थान होंगे. भारतीय विमान प्राधिकरण (एएआइ) के रांची कार्यालय के निदेशक केएल अग्रवाल के अनुसार रांची एयरपोर्ट से दूसरे राज्यों के लिए सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है.
आनेवाले दिनों में राज्य के कई शहरों से रांची एयरपोर्ट जुड़ जायेगा. इसके लिए उन्होंने डोमेस्टिक एयरलाइंस कंपनियों को पत्र भी लिखा है. पत्र में रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर और सूरत के लिए विमान सेवाएं शुरू करने की बातें कही गयी हैं. रांची से व्यवसाय और पर्यटन को लेकर काफी लोग आना-जाना करते हैं.
एक बड़ा व्यवसायिक वर्ग सूरत, उदयपुर, तिरुपति और त्रिवेंद्रम जाता है. इसको देखते हुए सीधी विमान सेवा शुरू करने की कार्रवाई चल रही है. इससे लोगों को समय की बचत होगी और विमानन कंपनियों को भी लाभ मिलेगा. झारखंड में कई पर्यटक और ऐतिहासिक स्थल हैं. जिसको लेकर भी यहां आनेवालों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि 17 फरवरी से रांची-देवघर की सीधी विमान सेवा शुरू होगी.
फिलहाल रांची से 28 विमानों का परिचालन रोजाना होता है. रांची फिलहाल हैदराबाद, चेन्नई, पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरू से जुड़ा हुआ है. प्रतिदिन पांच हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन रांची से विभिन्न जगहों पर होता है. रांची से गो फर्स्ट, एलायंस एयर, इंडिगो, विस्तारा, एयर एशिया, एयर इंडिया की फ्लाइट आपरेट कर रही हैं.