धनबाद। वीआइपी आगमन पर धनबाद नगर निगम साफ-सफाई कराने के लिए मुस्तैद हो जाता है। पिछले माह 20 जनवरी को राज्यपाल रमेश बैस धनबाद आए थे, उस समय उनका रूट चकाचक कर दिया गया था। कहीं भी गंदगी नहीं दिखी। शनिवार को एक बार फिर से वही माहौल देखने को मिला। झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धनबाद आगमन पर नगर निगम सुबह पांच से ही सफाई में जुट गया। बरवाअड्डा एयरपोर्ट से लेकर गोल्फ ग्राउंड तक सड़क चकाचक दिखी। राहगीरों का कहना है कि वीआइपी बीच-बीच में धनबाद आते रहें तो ठीक रहेगा। ऐसे में धनबाद साफ दिखेगा, उसके साथ ही धनबाद वासियों को ऐसी सफाई देखते रहने की आदत हो जाएगी। वीआइपी दौरा होने पर जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक सक्रिय हो जाता है। सीएम के आगमन पर नगर निगम सुबह से मुस्तैद दिखा। सड़क पर सफाई कर्मी झाड़ू लगाते दिखे। रोड स्वीपिंग मशीन से धूल हटाया गया। वाटर स्प्रींकलर मशीन से सड़क की धुलाई भी हुई। उसके बाद रही सही कसर ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से की गई। बरवाअड्डा एयरपोर्ट से लेकर मेमको मोड़, धैया, सिटी सेंटर, गोल्फ ग्राउंड, रणधीर वर्मा चौक तक सड़क के दोनों ओर सुबह से ही नगर निगम सफाई कार्य में जुटा रहा। धनबाद के लोग इस कार्य से आर्श्यचकित होने के साथ ही यह भी दुआ कर रहे थे कि सीएम जैसे वीआइपी समय-समय पर धनबाद का दौरा करते रहें। इससे धनबाद की सड़कों पर गंदगी नहीं दिखेगी। इस दाैरान सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण भी हटाया गया। बरटांड़ और सिटी सेंटर के पास सड़क के दोनों ओर ठेले-खोमचे हटाए गए। डिवाइडर के बीच लगे पौधे भी सींचे गए। बता दें कि झामुमो शनिवार को धनबाद में अपना 51वां स्थापना दिवस मनाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन चार फरवरी 1973 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में हुआ था। प्रसिद्ध मार्क्सवादी चिंतक कामरेड एके राय, बिनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन के नेतृत्व में झामुमो का गठन हुआ था। पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी दिग्गज नेता धनबाद में समारोह में जुटे। जिसमें पार्टी कहां से चली थी और 51 साल के सफर में कहां तक पहुंची, इसकी समीक्षा की गई।
Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
Dhanbad: CM हेमंत सोरेन के आने से पहले निगम ने कर दी सड़कें चकाचक
