post authorSuper Admin 4/18/2023 6:21:46 PM (38) (3483)

मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई

Ranchi Express

नवादा, 18 अप्रैल मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संयुक्त तत्वावधान में सदर एस0 डी0 एम0 उमेश भारती को मंगलवार को भावभीनी विदाई दी गई। मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संयुक्त तत्वावधान में, सदर एस0 डी0 एम0 उमेश कुमार भारती के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। माडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा संचालित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस लाईन नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुन्ती नगर, मॉडर्न इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुन्ती नगर तथा एस.ए.कॉलेज,इन्डस्ट्रियल एरिया नवादा,के प्रांगण में संयुक्त रूप से बिदाई के समारोह का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राध्यापिकाओं एवं छात्राध्यापकों ने स्वागत गीत गाकर सभागार मैं उपस्थित लोगों को को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी महाविद्यालय के प्राचार्यगण एवं विभागाध्यक्षगण ने एसडीओ के किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें सही जनसेवक करार दिया।उनके पारदर्शिता,ईमानदारी पर प्रकाश डाला ।साथ ही उनके तीन वर्ष से अधिक कार्य काल की समीक्षा भी की गई। ये उनके कर्म निष्ठ होकर कार्य करने का परिणाम है कि उनके स्थानान्तरण से पूरा नवादा शहर कमी महशूस कर रहा है।

इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी आशा सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहीं कि आप लोग शिक्षा से जुडे हैं ।इसलिए आपसे कहना है कि राष्ट्रहित के प्रति आपका हमेशा लगाव होना चाहिये। जिससे राष्ट्र को समृद्व बनाते हुये अपना भविष्य साकार कर सकें ।इसके बाद नवादा के बी0डी0ओ0 अंजनी कुमार ने उमेश भारती के किए गए कार्यों की चर्चा की ।

You might also like!

Leave a Comment