post authorSuper Admin 3/25/2023 3:02:06 PM (38) (3483)

किसी भी क्षेत्र में संपूर्ण सफलता के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा की होती है आवश्यकता:श्यामानंद झा

Ranchi Express

किशनगंज,25मार्च  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, के द्वारा श्मशान काली मंदिर के पावन-प्रांगण में विभिन्न रचनात्मक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन देब दास उर्फ देबू दा के संरक्षण में दिव्यता पूर्ण वातावरण में दीप प्रज्वलित कर सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। पंचकुंडीय महायज्ञ, वृक्षारोपण चित्रकला, प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में श्यामानंद झा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, नगर परिषद् अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान उपस्थित रहे।

यज्ञायोजन एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए शनिवार को श्यामानंद झा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में संपूर्ण सफलता के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यज्ञ धातु से निष्पन्न यज्ञ का अर्थ त्याग हैं। संसार की धुरि यज्ञ हैं, इसके बिना शरीर से लेकर संपूर्ण जीवन एवं प्रकृति यज्ञ पर आधारित है। उन्होंने कहा यज्ञ संगतिकरण, दान एवं देवत्व की उपलब्धि होती है। और वातावरण परिष्कृत होकर प्रकृति संतुलित रहती है। वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता है, क्योंकि वायुमंडल में व्याप्त जहर कार्बनडाईक्साइड को पीने का काम वृक्ष द्वारा ही संभव है। शुद्ध ऑक्सीजन प्राणवायु के रूप में प्राप्ति हेतु जन-जन को कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। पदार्थ युग में बहुत कुछ निर्माण किया जा सकता है, किंतु जीवन रक्षा के लिए रक्त की आवश्यकता इंसान ही पूरा कर सकता है। अतः रक्तदान महादान है।

नगर परिषद अध्यक्ष ने नए वर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा की हमें जीवन में प्रसन्नता मिले और प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो स्वास्थ्य परिक्षण का भी कार्य संपन्न किया गया।

श्यामानंद झा ने कहा कि शत युवाओं का आवाहन करते हुए राष्ट्रीय उत्थान हेतु 21वीं शदी का भारत बनाने के लिए आगे आने पर विशेष वक्तव्य दिया। विश्व गुरु के रूप में राष्ट्र को प्रतिष्ठापित करने हेतु युवाओं को आगे आने पर बल दिया। गौर करे कि इस अवसर पर संघ एवं गायत्री परिवार के सदस्यों के सहयोग से 13 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसे सदर अस्पताल किशनगंज द्वारा शिविर लगाकर रक्त लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से देव दास उर्फ देबू दा की अहम भूमिका रही। इनके सहयोग के रूप में वृक्ष भाई राकेश कुमार, कमलेश कुमार अधिवक्ता, सुनील मोहन झा, डॉ शेखर जालान, लक्ष्मी शर्मा, विक्की अभिनव मोदी, अमोद कुमार, चंद्र किशोर राम, मनीष कुमार, विक्रम कुमार, तारा सिंह, भोला माझी, अंकित कुमार एवं संघ के सभी नवयुवक के साथ-साथ आस-पास के सभी ग्रामीण की उपस्थिति रही।

You might also like!

Leave a Comment