सागर, 25 मार्च सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार
की सुबह मजदूरों से भरा माल वाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में
माल वाहक में सवार महिला, पुरुष सहित दो दर् सागर: फसल काटने जा रहे मजदूरों का वाहन पलटा, दो दर्जन घायल
जन से अधिक मजदूरों को चोटें आई
हैं। जिन्हें देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,
करीब 9 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सागर रेफर
कर दिया गया है।
फसल कटाई के लिए शनिवार की सुबह महाराजपुर थाना
क्षेत्र के रमखिरिया से मजदूरों को भरकर एक तीन पहिया माल वाहक महाराजपुर
की ओर आ रहा था। तेज रफ्तार माल वाहक मोगरा के पास अनिंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में माल वाहक में सवार घायल मजदूरों को तुरंत ही राहगीरों ने 108
एम्बुलेंस और पुलिस के वाहन से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
भर्ती कराया, जहां से करीब 9 मजदूरों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया
गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सहित भाजपा,
कांग्रेस सहित आदिवासी नेता देवरी अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने घायल
मजदूरों का हाल जाना। मामले में पुलिस ने मालवाहक चालक पर मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।
सभी घायल एक ही गांव के
हादसे
में घायल रामखिरिया निवासी डेलन पिता प्यारेलाल 35 वर्ष, अभिलाषा मूरत गौड़
35 वर्ष, सगुन दलसींग गौड़ 50, पुष्पा धनराज 30, सविता गोपाल 40 वर्ष डेलन
बलू 40 वर्ष, कमल बलू 40 वर्ष, केशू संतोष 15 वर्ष, गोलू रूपसींग 15 वर्ष
रामलाल हेमराज 34 वर्ष, हेमराज छिदामी 30 वर्ष, हेमवती हल्ले भाई 30 वर्ष,
रोशनी नरेश 20 वर्ष, किरण लालसींग 22 वर्ष, सविता रानी 25 वर्ष, स्वाति
बारेलाल 30 वर्ष, धरमू कोमल 35 वर्ष, सूरज रानी डोमन 55 वर्ष रोशनी नरेश 22
वर्ष, राधा गुड्डा 38 वर्ष, ओमवती श्याम गौड़ 30 वर्ष शामिल है। यह सभी
घायल एक ही गांव के निवासी हैं।
Breaking News
- जोनाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिया धरना
- बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी
- मॉडर्न शैक्षिक समूह के छात्र छात्राओं ने एसडीओ को दी विदाई
- प्रताप गौरव केन्द्र: उदयपुर के पहले वाटर लेजर शो में गूंजेगी प्रताप की गाथा
- अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड - मेडिकल बिल पर सीएमओ की मंजूरी की बाध्यता खत्म
सागर: फसल काटने जा रहे मजदूरों का वाहन पलटा, दो दर्जन घायल
