post authorSuper Admin 3/25/2023 2:59:14 PM (38) (3483)

स्कूल में परीक्षा के दौरान उच्च माध्यमिक की छात्रा खाई जहर, जांच शुरू

Ranchi Express

कूचबिहार, 25 मार्च  स्कूल परीक्षा के दौरान उच्च माध्यमिक की छात्रा के जहर खाने की खबर शनिवार को सामने आई है। घटना मेखलीगंज प्रखंड के जमालदह तुलसीदेवी उच्च विद्यालय की है।





बताया जा रहा है कि आज उच्च माध्यमिक की संस्कृत की परीक्षा थी। जमालदह तुलसीदेवी हाई स्कूल में शौलमारी हाई स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र है। परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। जिसे शिक्षकों ने जमालदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।





छात्रा की चिकित्सा के दौरान चिकित्सकों ने कहा कि छात्रा ने जहर खाई है। छात्रा के माता-पिता और शौलमारी हाई स्कूल के प्रिंसिपल को सूचित किया गया। इधर, छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मेखलीगंज थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची। वहीं, छात्रा ने परीक्षा के दौरान जहर कैसे खाई और क्यों, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

You might also like!

Leave a Comment