ASI ने केस डायरी भेजने के लिए मांगे थे 15 हजार, खुद चल गया जेल
पलामू के पडवा थाने में पोस्टेड ASI मुन्नालाल जमुडा ने एक मामले में केस डायरी भेजने के नाम पर 15 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे.
और पढ़ेंपलामू के पडवा थाने में पोस्टेड ASI मुन्नालाल जमुडा ने एक मामले में केस डायरी भेजने के नाम पर 15 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे.
और पढ़ेंपीड़ित युवकों ने कहा है कि वे पलामू के पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे. उन्हें तत्काल हैदरनगर से नहीं हटाया गया तो वह राज्य के मुख्यमंत्री और आला पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
और पढ़ेंबताया जा रहा है कि दारोगा लालजी यादव कल सोमवार की शाम को ही नावाबाजार थाना पहुंचे और सुसाइड कर लिया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने आज नावा बाजार थाना के पास मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.
और पढ़ें